गोपालगंज : शहर के काली स्थान पथ स्थित बिहार विकास विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर पिछले सत्र में वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, एसडीपीओ नरेश पासवान, विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत व नृत्य की कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने अनेकता में एकता की पहचान, भारत की शान, बहू घर में लाएं, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अलावा देश के विभिन्न राज्यों को वेशभूषा की झांकियों को प्रस्तुत किया। समारोह में विद्यालय के पिछले सत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन व एसडीपीओ नरेश पासवान ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। समारोह में टुन्ना गिरी, गप्पू शाही, ज्योति प्रकाश बरनवाल, डॉ. एलोरा नंदी, पंकज नरेंद्र, नवीन कुमार श्रीवास्तव, नागेश्वर दास, प्रदीप कुमार वर्मा, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, ममता सिंह, रानी सिन्हा, संध्या राय, नागेंद्र सिंह, सुषमा, अशोक दीक्षित सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस