वजीरगंज व राजगीर की टीम ने दर्ज की जीत

नवादा। नादरीगंज प्रखंड के पेश गांव स्थित जहावरलाल नेहरू स्टेडियम में मिशन व‌र्ल्ड कप के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में शुक्रवार को गया जिले के वजीरगंज व नारदीगंज के नंदपुर गांव की टीम के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वजीरगंज की टीम ने निर्धारित ओवरों में 188 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए नंदपुर की टीम के खिलाड़ी 147 रन बनाकर आउट हो गए। इस प्रकार वजीरगंज की टीम ने 41 रन से जीत हासिल किया। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के खिलाड़ी अनिश कुमार रहे। उन्होंने 56 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी अपने नाम किया। इसी मैदान पर सातवां मुकाबला राजगीर बनाम पसई के बीच खेला गया। राजगीर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए। वहीं पसई की टीम 77 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार राजगीर की टीम ने 76 रनों से जीत हासिल किया। विजेता टीम दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 15 रन बनाए व 3 विकेट हासिल किया। अंपायरिग जयकरण व रविशंकर ने किया। मौके पर संचालक प्रेमनाथ गुप्ता, सचिव दिलीप राजवंशी, व्यवस्थापक बब्लू यादव, आयोजक शंकर चौधरी, मुन्ना कुमार, विकास कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार