मदनपुर थाना के रानीगंज में बीते गुरुवार की शाम हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष रानीगंज के सर्जुन साव द्वारा कांड सं. 02/20 अंकित कर एक दर्जन को अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें बसतपुर गांव के शंभू सिंह, लल्टू सिंह, पुरुषोतम सिंह, पंकज सिंह, धनंजय सिंह, अंकित सिंह, रामस्वरूप सिंह, चंदन सिंह, ललन सिंह, नवलेश सिंह, रौशन सिंह, पवन सिंह को अभियुक्त बनाया है। वहीं द्वितीय पक्ष से बसतपुर के रौशन कुमार ने कांड सं. 03/20 के तहत 15 को अभियुक्त बनाया है। जिसमें रानीगंज गांव के गुप्ता सिंह, सुबोध सिंह, सर्जुन केशरी, संतोष केशरी, दीपक सिंह, विनोद सिंह, मुठठा सिंह, रवींद्र साव, निरंजन सिंह, पप्पू सिंह, प्रकाश सिंह, दीपू सिंह, अरविद सिंह, इंद्रजीत सिंह, अरुण सिंह अभियुक्त बनें हैं। सर्जुन साव ने सिगरेट नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि रौशन कुमार का कहना है कि घर जाने के दौरान उक्त सभी एकत्रित होकर हमारे साथ मारपीट की है। थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे एसआइ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है। बता दे गुरुवार शाम रानीगंज एवं बसतपुर गांव के बीच मारपीट एवं रोडेबाजी की घटना घटी थी। गुमटी संचालक सर्जुन साव के साथ मारपीट करने की मामला तुल पकड़ लिया था।इस दौरान शंभू सिंह का एक बाईक को भी आग के हवाले कर दिया गया था। मारपीट एवं रोड़ेबाजी की घटना में दोनों पक्षों से 10 घायल हुए थे। सभी का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। गंभीर रूप से घायल सर्जुन साव, रवींद्र कुमार एवं वार्ड सदस्य सुबोध कुमार को बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया है।
गैस टैंकर ट्रक सड़क पर पलटा, 12 घंटे बाधित रहा यातायात यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस