पूर्णिया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र में बनने वाली सड़क का शिलान्यास कसबा विधायक अफाक आलम ने शुक्रवार को किया। विधायक ने उफरैल गाव में शकर यादव के घर से फरकिया-अररिया जिला सीमा तक 1700 मीटर लंबी जिस सड़क का शिलान्यास किया। इसके निर्माण पर 1.35 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि मेरे कार्यकाल में प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के विकास किया गया है। क्षेत्र में जहा जाने के लिए सड़क नहीं थी वहा आज सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अपने कार्यकाल में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सहित जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर किया है। इस मौके पर उप मुखिया मो. मुजाहिद, देवानंद सिंह, संवेदक शिव प्रकाश यादव उर्फ बबलू यादव, मो. मसद, सदानंद मेहता, मो. इसराफिल, मो. रज्जाक, जफर अंसारी, मो. मुस्तफा, मदस्सिर आलम, मो. रजी आदि उपस्थित थे।
स्प्रिंक्लर से हो रही सिंचाई का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस