छपरा। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गंडक कालोनी स्थित सर्किट हाउस के समीप शुक्रवार की देर शाम पूर्व के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक किशोर जख्मी हो गया। जख्मी किशोर स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी कामेश्वर यादव का 17 वर्षीय पुत्र संस्कार राज उर्फ अमित कुमार बताया जाता है। जख्मी किशोर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। विदित हो कि बुधवार की रात्रि भी दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे। उसी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के युवकों द्वारा उसे चाकू घोंपकर जख्मी किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
एटीएम काटकर कैश लूटने का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस