आरा। प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी में 370 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव स्थित तटबंध पर झाड़ियों में छुपाकर रखा गया 180 एमएल का 192 बोतल शराब उत्पाद टीम ने बरामद किया। दूसरी तरफ इसी टीम ने सिन्हा ओपी क्षेत्र के सिन्हा गंगा घाट के पास झलास के बोझों में छुपाकर रखा गया 180 एम एल का 178 बोतल हीट प्रिमीयम व्हीस्की बरामद किया है। उत्पाद विभाग की टीम को शराब बिक्री के अड्डों की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार तथा उत्पाद निरीक्षक नागेश कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने केशोपुर बांध, बखोरापुर, गुंडी, सरैंया तथा सिन्हा गंगा घाट के चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की। जिसके दौरान केशोपुर बांध तथा सिन्हा घाट से कुल 370 बोतल शराब मिला। हालांकि धंधेबाज छापेमारी टीम की पकड़ से बाहर रहे। फिर भी दोनों स्थानों से बरामद शराब को लेकर एक-एक यानि कुल दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस