संवाद सूत्र, मुंगेर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय की बीडीओ वीणा मिश्रा, सीओ दिव्यराज गणेश, प्रमुख प्रतिनिधि विभांशु निराला की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि सदर प्रखंड 34 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनेगी। प्रखंड पीएचसी प्रभारी डॉ. सुशील झा ने कहा कि पीएचसी के तीन एंबुलेंस चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी के साथ गतिमान रहेंगे। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि भी मौजूद थे।
गरीबों की थाली से अब हरी सब्जी भी गायब यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस