पूर्णिया। धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के रुपसपुर खगहा पंचायत भवन में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के निरीक्षण को सात जनवरी को पहुंचने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से उतरते ही हेलीपैड के चारों तरफ लगी मक्का की लहलहाती फसल में स्प्रिंक्लर से हो रही सिंचाई का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए हेलीपैड के आसपास मक्के की फसल में जगह-जगह पाइप लगाए जा रहे हैं।
मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस विधि से पटवन करने में पानी एवं समय की काफी बचत होती है। पौधे से ऊपर लगे पाइप के द्वारा पानी का फुहार फसल के पत्तियों के ऊपर पड़ती है जिस कारण सही जगह पर पानी पहुंचकर कम पानी से पौधे की समुचित सिंचाई हो जाती है।
बायसी में अबतक शुरू नहीं हुई धान की सरकारी खरीद यह भी पढ़ें
साथ ही कहा कि इस सिस्टम को एक एकड़ में लगाने पर दस हजार की लागत आती है जिसमें 90 प्रतिशत लागत सरकार सब्सिडी के रूप में देती है। अगर कोई इच्छुक किसान अपने खेतों में इस विधि को लगाना चाहते हैं तो अपने किसान सलाहकार या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस