चोरी करते कुख्यात संजय बिद सहित पांच अपराधी गिरफ्तार

बीहट, बेगूसराय। गुरुवार की रात बरौनी थर्मल एनटीपीसी के पुराने प्लांट में चोरी की नीयत से घुसे पांच चोर को केंद्रीय औद्योगिक बल, बरौनी एनटीपीसी एवं चकिया ओपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चोरों की पहचान चकिया ओपी क्षेत्र के टॉप टेन अपराधी संजय बिद उर्फ छप्पन सहित मल्हीपुर बिदटोली निवासी सतीश कुमार, देवन निषाद, पिटू निषाद, जमींदार निषाद शामिल है। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में सीआइएसएफ बरौनी यूनिट के डिप्टी कमांडेंट पुरुषोत्तम मल्लिक एवं पुअनि मुकेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दी। कहा कि रात के अंधेरे में आधा दर्जन चोर के घुसने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद चकिया ओपी पुलिस की मदद से घेराबंदी कर पांच चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार संजय बिद के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार