बक्सर : गेसिग के धंधेबाजों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में नगर थाना क्षेत्र के स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक से पुलिस ने गुरुवार की रात जुआ खेलने के आरोप में एक जुआरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार जुआरी के पास से जुए में प्रयोग की जाने वाली कागज और नगद रुपये की बरामदगी हुई है। इस दौरान कई जुआरी पुलिस को देखते ही भाग निकले। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ के आधार पर गेसिग के धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार युवक शहर के कोइपुरवा मोहल्ले का रहने वाला राजू अंसारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से नगद और गेसिग से जुड़े कागजात बरामद हुए। उन्होंने बताया कि, गिरफ्तार जुआरी की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गई है। शीघ्र ही उसके अन्य फरार साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएम का निर्देश बेअसर, नहीं हुई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस