बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ला स्थित श्री राम पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक गया जिला के मानपुर थाना क्षेत्र के तेली टोला मोहल्ला निवासी सन्नी कुमार उर्फ मांझो है। जानकारी के अनुसार युवक एक दिन पहले ही गया से हरनौत अपने रिश्तेदार से मिलने आया था। शुक्रवार की सुबह युवक अपने घर लौट रहा था। इसी बीच आशानगर इलाके में ट्रक ने पीछे से उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शुरू में उसकी पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन उसकी जेब से मिले मोबाइल में स्वजनों के नंबर सेभ मिले। जिस पर सूचना दी गई। पता चला, युवक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। चार भाइयों में वह दूसरे नंबर पर था। उसकी मौत की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया।
पटना से बिहारशरीफ आ रहे युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, घटना स्थल पर तोड़ा दम Nalanda News यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस