गोपालगंज : कुचायकोट विधानसभा की जनता को सम्मानित करने के लिए हथुआ के राज पेट्रोल के समीप परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के पांचवें दिन गुरुवार को कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की बलिवन सागर, तिवारी मटिहानिया, रामपुर माधव तथा बखरी पंचायत के गांवों के बुजुर्गों व महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय ने समारोह में आए नौ हजार से अधिक बुजुर्गों तथा महिलाओं व आम जनता को कंबल, वस्त्र तथा साड़ी भेंट किया। इन पंचायतों के बच्चों के बीच बैग, कापी, कलम व पानी का बोतल भी वितरित किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी है। जनप्रतनिधियों का यह कर्तव्य है कि वे जनता के सुख-दुख में उनका साथ दें। कुचायाकोट विधानसभा की जनता लगातार 15 साल से उन्हें अपने समर्थन देकर सम्मानित करती आ रही है। अब जनता को सम्मानित करने के लिए नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। नागरिक सम्मान समारोह में कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों के बुजुर्गों, महिलाओं व आम जनता को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। सम्मान समारोह को जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने भी संबोधित किया। समारोह में चंद्रकांत सिंह, सत्येंद्र सिंह, मोहम्मद तौहिद, अरविद पटेल, शशिक शुक्ला, बनारसी यादव, निरंजन प्रसाद, जयप्रकाश चौहान, असलम मियां, अरविद पांडेय, प्रकाश चौहान, मुन्ना ओझा, नंदलाल राम, शमशेर आलम, चिटू मुखिया सहित सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
चौबीस घंटे के अंदर फटी टंकी बदलकर लगाई गई नई टंकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस