मोतिहारी। पीपराकोठी थाना क्षेत्र के भगवानपुर मठ के पास से कार में कुख्यात सुनील सिंह की गोली मार हत्या किए जाने के मामले में परिजनों ने आधा दर्जन नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजद आरोपियों में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी मृत्युंजय सिंह उर्फ छोटू सिंह, निशा देवी, तुरकौलिया के निमुईया निवासी चंदन साह, छतौनी मोतिहारी के नरेश पाण्डेय, बढई टोला छतौनी के सुधीर शर्मा व पवन शर्मा उर्फ पवन आर्य शामिल है। मृतक सुनील सिंह के छोटा भाई कृष्णा सिंह ने पुलिस को बताया है कि 30 दिसम्बर को छोटू सिह अपनी पत्नी निशा देवी एवं अन्य चार लोगों के साथ कार से मुरारपुर सरिसवा उसके दरवाजे पर चार बजे संध्या में पहुंचे। इन लोगों ने भाई को साल के अंतिम विदाई समारोह के उपलक्ष्य में रखी गई पार्टी में शामिल कराने के लिए साथ लेकर गये थे। रात में नहीं पहुंचने पर खोजबीन के क्रम में यह सूचना मिली कि शंकरसरैया व जीवधारा पथ पर भगवानपुर मठ के पास एक कार में उनकी गोली मार हत्या कर दी गई है। उसने बताया कि सुनील का मृत्युंजय उर्फ छोटू सिंह की पत्नी निशा देवी के बीच नाजायज संबंध था। चुकि छोटू सिंह और सुनील सिंह दोनों शराब का कारोबार करते थे। सुनील की पत्नी ने कई बार निशा के संबंध को नाजायज बताकर समझाने का प्रयास की थी। इसी बीच छोटू को सुनील और पत्नी निशा के संबंध की जानकारी मिल गई, जिसको लेकर दोनों के बीच मारपीट भी हुई। छोटू कई बार जान मारने की धमकी भी दे चुका था। इसी बीच एक साजिश के तहत समझौता के जाल में फंसा कर पति-पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इनसेट
शहर की सड़कें अब नहीं दिखेगी खाली, हर तरफ होगी हरियाली यह भी पढ़ें
शराब कारोबार के लिए नरेश ने सूद पर दिए थे पैसे उसने बताया कि छतौनी निवासी नरेश पाण्डेय भी सुनील के साथ शराब का कारोबार में शामिल था। उसने बताया है कि नरेश पाण्डेय ने सुनील को शराब का कारोबार करने के लिए एक मोटी रकम ब्याज पर दी थी। सुनील धीरे-धीरे पैसा सूद सहित चुकता करने के बाद उसने अलग होकर शराब का कारोबार करने लगा। परन्तु नरेश पाण्डेय ब्याज के रुपये बाकी होने का बहाना बनाकर उसे बार-बार तंग करता था। बीच मे दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। उसके बाद से नरेश पाण्डेय और उसके सहयोगी सुधीर व पवन उसे जान से मारने की धमकी देते थे। इधर हाल में मेल मिलाप भी हो गया था। परन्तु इस घटना में इन सभी ने एकजुट होकर साजिश के तहत बुलाकर सुनील की हत्या की।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस