तरैया। थाना क्षेत्र के परौना गांव में दरवाजे पर आग ताप रही महिला के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी रामबाबू राम की पत्नी सुनीता देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि संध्या समय बबन राम के दरवाजे पर बैठकर आग ताप रही थी। तबतक जितेंद्र राम, विजेंद्र राम, उपेन्द्र राम, चुमन देवी, मोसाफिर राम, लाखपातो देवी एकाएक आकर बबन राम को गाली - गलौज करने लगी। हल्ला सुनकर रिकी देवी, बिट्टू कुमार वहां आ गए तबतक जितेंद्र राम समेत अन्य नामजद सभी लोग हमलोगों को लाठी, डंडा व धारधार हथियार से मारकर घायल कर दिए। घायल सभी व्यक्तियों का उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
शराब कारोबारियों समेत नौ गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस