युवकों ने दुकानदार पर हमला कर 1.20 लाख रुपये लूटे

गोपालगंज : रंगदारी नहीं देने पर कुछ युवकों ने मांझा बाजार स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर धावा बोलकर दुकानदार पूर्व मुखिया पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस बीच उन्हें बचाने पहुंचे उनके भतीजा सहित दो लोगों पर कट्टा के बट से हमला कर घायल करने के बाद युवक दुकान से 1.20 रुपया लूट कर फरार हो गए। घायल दुकानदार व उनके भतीजा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर मांझा बाजार में तनाव व्याप्त हो गया है। घायल दुकानदार का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


बताया जाता है कि मांझा बाजार निवासी पूर्व मुखिया भूपेंद्र प्रसाद की मांझा बाजार में ही हार्डवेयर की दुकान है। कुछ दिन पूर्व इरफान नामक युवक ने इनसे रंगदारी मांगी थी। जिस पर दुकानदार ने रंगदारी देने से इन्कार करते हुए युवक को वहां से भगा दिया था। गुरुवार को पूर्व मुखिया भूपेंद्र प्रसाद अपनी दुकान पर बैठै थे। तभी दो दर्जन युवक वहां पहुंच गए तथा इन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस बीच इन्हें बचाने पहुंचे इनके भतीजा चंद्रभूषण सहित दो लोगों पर कट्टा के बट से हमला कर घायल करने के बाद युवक दुकान में रखे गए 1.20 लाख रुपया लूट लिया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने दुकानदार सहित तीनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस घटना के बाद मांझा बाजार में तनाव व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल दुकानदार के बयान पर इरफान मियां सहित दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार