अरवल। जदयू की जिला इकाई द्वारा गुरुवार को बूथ अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कलेर प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टूटू शर्मा ने की। इस दौरान जिलाध्यक्ष मंजू कुमारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसलिए सभी बूथ पर कार्यकर्ताओं की संख्या और अधिक करने की जरूरत है।कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं।कार्यकर्ताओं की मेहनत ही पार्टी और नेता का भविष्य निर्धारित करता है।वहीं इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए पांच जनवरी को 10 बजे स्थानीय नगर भवन में बूथ सचिव अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर श्रवण प्रसाद , सदर प्रखंड प्रभारी संजय कुमार, महादलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुशील राम, तकनीकी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुड्डू पटेल,रामपुर चाय पंचायत अध्यक्ष आनंद जी ,कामेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह ,के पी सिंह,अमरेंद्र कुमार ,अजय पासवान, उदय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आपसी सहयोग के आधार पर लाभान्वित हो सकते हैं किसान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस