बक्सर : अनुमंडल क्षेत्र के सरकारी कर्मियों एवं बाबुओं की स्वास्थ्य जांच के अभाव में गंभीर रोगों से ग्रस्त होने को लेकर डीएम द्वारा जांच शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया गया था। लेकिन, मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में स्वास्थ्य जांच नहीं हो सका। स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए पहुंचे दर्जनों सरकारी कर्मी इंतजार करने के बाद आखिर में वापस लौटने को विवश हुए।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने कार्यरत सरकारी कर्मियों के रोगग्रस्त होने तथा आर्थिक संकट के मद्देनजर शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया था। लिहाजा, जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच के लिए प्रखण्ड क्षेत्र के कर्मियों की भीड़ मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में जुट गई। लेकिन, अनुमंडल कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का कोई अता-पता नहीं था। जिसके चलते निराश होकर सरकारी कर्मचारी वापस लौट गए। जानकार सूत्रों की मानें तो अनुमंडलाधिकारी हरेन्द्र राम द्वारा सिविल सर्जन से इस संदर्भ में बातचीत की गई। बावजूद, सिविल सर्जन द्वारा ठंड का हवाला देते हुए अगली तिथि पर जांच शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया गया।
अनीता की ममता ने आंगनबाड़ी को बनाया आदर्श केंद्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस