पूर्णिया। सात निश्चय योजना हो या फिर 14वीं वित्त योजना। इन योजनाओं के तहत निर्माण होने वाली सड़क में अनियमितता की शिकायत आम बात हो गई है। ऐसी ही शिकायत कसबा प्रखंड की मोहनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 के लोगों की है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिना बोर्ड लगाए ही सड़क की पीसीसी ढ़लाई रातोंरात कर दी गई। इससे लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बताया कि रात में सड़क ढलाई मुखिया के पुत्र करवाई। सड़क में न तो बेड मिसाली और ना ही मिट्टी दी गई। रोलर भी नाममात्र का चलाया गया। इधर मुखिया नागिया के पुत्र सरमज आलम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह योजना 14 वीं वित्त योजना से ली गई है। ग्रामीणों की शिकायत सरासर गलत है। प्रखंड के प्राक्कलन के मुताबिक ढ़लाई की गई। वहीं जेई सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि सिलीगुड़ी बालू तथा बिरला सीमेंट से सड़क ढलाई की गई है। कहा कि मुखिया पुत्र को लाख समझाने के बावजूद रातोंरात सड़क ढलाई करवाई गई। उन्होंने बताया कि यह योजना सात निश्चय से ली गई है। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र ताती ने कहा कि पीसीसी ढलाई में अगर अनियमितता की गई है तो जाचोपरात कार्रवाई की जाएगी।
पीयू में आज से भरा जाएगा पीजी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस