तरैया। थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित एक जनवितरण दुकानदार के यहां राशन उठाव के दौरान जमकर मारपीट हुई। इस सम्बंध में तरैया थाने में दोनों पक्षों से अलग -अलग प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें दोनों पक्षों से डेढ़ दर्जन लोगों को नामजद व 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के सोनालाल यादव द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि अपने दरवाजे पर सुबह में अनाज का वितरण कर रहा था इसी बीच मोसाहेब राय, वकील राय, पप्पू कुमार राय, चंदन कुमार, राजेश राय, बबलू राय, राजू राय, मालिक राय, श्रीभगवान राय, सोहन राय समेत 15- 20 अज्ञात व्यक्ति आये और बोले कि तुम मेरा अनाज का उठाव कर लिए हो और हमलोगों को अनाज नही दे रहे हो। जिस पर मैं बोला कि आपका राशन दूसरे दुकान से उठाव हो गया है। उसी पर सभी लोग हल्ला - गुल्ला करने लगे और बोले कि तुम कैसा मशीन लाये हो कि अनाज दूसरे जगह से उठाव हो गया और गाली - गलौज करने लगे। इसी बीच बबलू राय, श्रीभगवान राय गल्ला से सात हजार रुपये और मशीन लेकर चले गए तथा राजेश राय जनवितरण सम्बंधित कागजात को फाड़ दिए। मारपीट के क्रम में सोने का चेन भी छीन लिया। वही दूसरे पक्ष के राजेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि सुबह में पता चला कि एमओ साहब आये हैं। तब मैं अपनी चाची का राशन उठाने के लिए गया तो जनवितरण दुकानदार सोनालाल राय ने बोला कि आपके राशन का उठाव हो गया है। मैं एमओ साहब से राशन दिलवाने की बात कर रहा था तबतक सुपन राय उर्फ नन्दकिशोर राय, काशीनाथ राय, सोनालाल राय, भाग्यनारायण राय ने मिलकर लाठी, डंडा व रड से मेरे सर पर मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस दोनों पक्षो से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस