समस्तीपुर जंक्शन होकर चलेंगी गुवाहाटी-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर। ठंड के मौसम में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेनों में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए गुवाहाटी-चंडीगढ़ के लिए एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को लेकर रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने को लेकर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। ताकि, यात्री आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गुवाहाटी-चंडीगढ़ के लिए ट्रेन संख्या 05603 स्पेशल ट्रेन परिचालित होगी। जो गुवाहाटी से आगामी नौ जनवरी को चंडीगढ़ के लिए परिचालित होंगी।

जिले में 732 किलोमीटर बनेगी मानव श्रृंखला : डीएम यह भी पढ़ें
----------------
एक ट्रिप परिचालित होगी ट्रेन
गुवाहाटी से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन संख्या 05603 स्पेशल 9 जनवरी की रात्रि 7.55 बजे गोवाहाटी से परिचालित होंगी। ट्रेन न्यू जलपाईगुडी, किसनगंज, कटिहार, नवगछिया, बरौनी होते हुए दूसरे दिन 10 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेंगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली, सहारनपुर, अंबाला कैंट होते हुए 11 जनवरी को तीसरे दिन दोपहर 1.20 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार