कुटुंबा प्रखंड के संडा पैक्स अध्यक्ष शंभूनाथ पांडेय ने गुरुवार को संडा पंचायत के विभिन्न गांव के गरीबों के लिए 50 कंबल भिजवाकर उन्हें ठंड से बचाने का कार्य किया। डिहरी गांव निवासी रामानुज सिंह गुड्डू, मिथिलेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह ने उक्त कंबल को डिहरी रजवार बिगहा, लोहार बिगहा, भुइयां बिगहा के गरीबों को चिन्हित कर उन्हें कंबल दिया। कंबल लेने वालों में लखन राम, इंद्रदेव भुइयां, डोमाराम की पतोहू, नान्हूं भुइयां, कृष्णा राम, शंभू रजवार सहित ने कंबल मिलने पर खुशी जताई। कहा कि इस बार का ठंड ने सारा पिछला रिकार्ड तोड़ दिया। इस मौके पर रामानुज सिंह, गुड्डू ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष ने कंबल भेजकर सराहनीय कदम उठाया है। समाजसेवी एवं विभिन्न ट्रस्टियों द्वारा वितरित कंबल के सहारे ही गरीब अपना बचाव करते आए हैं। मौके पर डिहरी, डिहरी रजवार बिगहा, संडा सहित गांव के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
क्रिकेट टूर्नामेंट में छह फीट की आकर्षक ट्रॉफी देख दर्शक उत्साहित दिखे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस