विधि संवाददाता, शेखपुरा : पटना हाईकोर्ट के आदेश पर जिला न्यायालय शेखपुरा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को पदोन्नति की गई है। पदोन्नति प्राप्त करने वाले न्यायिक पदाधिकारी राजीव कुमार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सबजज द्वितीय से अपर जिला जज तृतीय बनाया गया है।
पदोन्नति मिलने के बाद जिला न्यायालय शेखपुरा में ही न्यायिक कार्य करेगें। वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सबजज न्यायालय का न्यायिक कार्य अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम संजय सिंह संभालेंगे। जब तक पटना हाईकोर्ट से स्थायी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की नियुक्ति नहीं होती है। अधिकारी को प्रोन्नति मिलने पर अधिवक्ताओं और कोर्ट कर्मियों ने खुशी जाहिर की है। इस बात की जानकारी जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अरविद कुमार एवं महासचिव विनोद कुमार सिंह ने दी।
घने कोहरे के कारण खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, चालक समेत दो घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस