बक्सर : मंगलवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के नगर भवन के समीप एक ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसका चालक जख्मी हो गया। ट्रैक्टर अंबेडकर चौक से ज्योति चौक की तरफ जा रहा था।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की ट्राली पर ऊपर तक धान लदा था। वजन ज्यादा होने के कारण हादसा के बावजूद वह टस से मस नहीं हुआ। जबकि, टक्कर से ट्राली का हीच टूट गया, साथ ही ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे के कारण सड़क का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह दोनों गाड़ियों को सड़क से हटाकर आवागमन चालू कराया। इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक को चोट आई है लेकिन, वह खतरे से बाहर है।
प्रभु की आराधना से हुई नए साल की शुरुआत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस