पूर्णिया। भवानीपुर प्रखंड में भी नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। 31 दिसंबर की मध्य रात्रि में जब घड़ी की दोनों सूई 12 पर पहुंची। रंग बिरंगी आतिशबाजी से जहा आसमान जगमगा उठा। हैप्पी न्यू ईयर कहकर क्षेत्रवासियों ने जहा नववर्ष 2020 का स्वागत किया। वहीं वर्ष 2019 को अलविदा किया। नववर्ष के स्वागत में 31 दिसंबर के संध्या से ही लोगों ने आतिशबाजी प्रारंभ कर दी थी। जो रुक रुक कर सुबह तक होती रही। सुबह होते ही कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी युवाओं की टोली पिकनिक मनाने हेतु खेत खलियान, पोखर तथा बगीचे की ओर कूच कर गयी। वहीं दूसरी ओर महिलाएं वृद्ध व बच्चों ने मंदिरों और शिवालयों में पूजा अर्चना कर अपने नववर्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मिठाई, सब्जी, दूध दही, मास, मछली व अंडे की काफी बिक्री हुई।
विवाहिता को अगवा कर फरार हुआ युवक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस