ओबरा थाना के तुतुरखी निवासी चंदन सिंह व परिवार ने पत्नी सब्बू देवी को दहेज के लिए जलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया। मामले में विवाहिता के पिता सरवां मसौढ़ी पटना निवासी नरेंद्र सिंह ने ओबरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में ससुर कामता सिंह, पति चंदन सिंह व सास ललिता देवी को अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया कि मैं अपनी बेटी की शादी तुतुरखी निवासी कामता सिंह के पुत्र चंदन सिंह के साथ वर्ष 2013 में हिन्दू रीति रिवाज से किया था। शादी के बाद से ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। बीते शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिला की उक्त परिवार के द्वारा मेरी बेटी को जलाकर मार दिया गया है। साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को जला दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
शराब के साथ विक्रेता गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस