बेगूसराय : साहेबपुर कमाल प्रखंड की सादपुर पूर्वी पंचायत में चार जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को जिलाधिकारी अरविद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार सादपुर गांव पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ हेलीपैड के निर्माण से लेकर लगाए गए पेड़-पौधे, तैयार हो रहे तालाब आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने दो जनवरी तक सारी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री जिस रास्ते से गुजरेंगे उस रास्ते पर चलकर उन्होंने बीच में कठिनाई वाले जगह को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री के लिए बनाए गए कुटिया का भी जायजा लिया। रास्ते में पड़ने वाले तालाब, कुआं, सोख्ता, उप स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र समेत अन्य सार्वजनिक स्थल का मुआयना किया। उनके साथ डीडीसी रिची पांडेय, बलिया एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार, एएसपी सह बलिया डीएसपी अंजनी कुमार, नगर आयुक्त मो. अब्दुल हमीद, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार, डीपीओ रचना सिन्हा, डीटीओ श्रीप्रकाश, साहेबपुर कमाल बीडीओ श्रीनिवास, सीओ जयकृष्ण प्रसाद, थानाध्यक्ष सुदीन राम, बलिया बीडीओ विकास कुमार, सीओ अमृतराज बंधु, थानाध्यक्ष राजेश राय, इंस्पेक्टर संजय कुमार, मुखिया बवीता देवी, पप्पू महतो, जदयू नेता मृत्युंजय कुमार, मुन्ना महतो सहित कई मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले दुरुस्त हुईं सड़कें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस