दरभंगा। नव वर्ष बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इसको लेकर सभी वर्ग व सभी उम्र के लोग अहले सुबह स्नान कर कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर के साथ-साथ अपने गांव के मंदिरों व देवालयों में स्थापित भगवान को दर्शन कर अपने शुभचितकों को गले लगा कर नव वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर बच्चों व युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद बच्चे व युवाओं ने विभिन्न जलाशयों, नदी किनारे व बगीचों में पिकनिक का आयोजन किया और डीजे के धुन पर खुब ठुमके लगाए। इससे पूर्व विभिन्न गांवों में मंगलवार की रात को लोगों ने भजन कीर्तन का आयोजन कर वर्ष 2019 को विदाई दी। साथ ही रात्रि के 12 बजते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर पटाखे फोड़कर नव वर्ष को हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। विधायक शशि भूषण हजारी ने लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
यंग इंडिया ने संविधान की रक्षा का लिया संकल्प यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस