समस्तीपुर। शहर के ताजपुर रोड स्थित एक सभागार में जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी ईशाद आलम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के उप सभापति शारिक रहमान लवली, पार्षद राहुल कुमार सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप सभापति ने कहा कि आज के समय युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण गरीबी से लड़ने का सबसे अचूक हथियार है। पार्षद राहुल ने युवाओं से अपील की कि प्रशिक्षण के उपरांत अपने कौशल से स्वावलंबी बनें। विदित हो कि समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने विभिन्न ट्रेड में प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इसमें 200 युवाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अमरदीप कुमार ने कहा कि युवाओं के अंदर और अधिक जोश का संचार होगा। वह अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर जिले को गौरवांवित करेंगे। मौके पर राम नरेश सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
नववर्ष का आनंद, डॉग्स शो के साथ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस