एनआरसी को ले विपक्षी पार्टियां देश को कर रही गुमराह

दरभंगा। सीएए व एनआरसी को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने को लेकर मंडल भाजपा कार्यकत्र्ताओं की बैठक होरलपट्टी में मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर सभी विपक्षी पार्टियां देश को गुमराह कर रही है। भारत में सभी धर्म का सम्मान है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास की राजनीति करती है। मोदी के सुशासन का देश में ध्वस्त करने की साजिश रची जा रही है। ऐसे लोग पूरे देश में सीएए के विरोध में एक सुनियोजित षड़यंत्र रचकर सरकार को बदनाम करने पर तुले हैं। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस जो 70 वर्षों में नहीं कर सकी वह भाजपा की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में वो कर दिखाया। वक्ताओं ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार में देश मजबूत हुआ है। विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। बैठक में जिला प्रवक्ता पारसनाथ चौधरी, मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, कृष्णभगवान झा, राजेश कुमार चौधरी, कृपाशंकर मिश्र, विभूतिनारायण मिश्र, मुकेश कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार मिश्र, कमलेश मिश्र, मुकेश कुमार चौधरी, शम्भू चौधरी उर्फ भोला बाबा, त्रिलोकीनाथ राय, लाल झा, हरिशंकर झा, संजीव भगत, विनय चौधरी, अच्युतानंद चौधरी उर्फ फूलबाबू चौधरी प्रशांत कुमार, प्रकाश कुमार चौधरी आदि शामिल थे।


------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार