पूर्णिया। बैसा प्रखंड क्षेत्र की रायबेर पंचायत के डिंगघौज गाव के लोगों के लिए पगडंडी ही सहारा बनी हुई है। पगडंडी सड़क के कीचड़मय हो जाने से लोगों का चलना दुश्वार हो जाता है। गाव के लोगों को अख्तियारपुर प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ने वाली लगभग दो किमी कच्ची सड़क इन दिनों कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। जिससे गाव की हजारों की आबादी प्रभावित है। ग्रामीण अब्दुर रसीद, मो. होदा, मो. इमरान, मो. एखलाक आलम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यही एक मात्र पगडंडी सड़क है जो गाव वालों को मुख्य सड़क से जोड़ती है, लेकिन सड़क पर बने गढ्डे में जलजमाव होने से ट्रैक्टर चलने से सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है। जिस पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यहा सड़क पक्कीकरण को लेकर कई दफा स्थानीय विधायक व सासद से गुहार लगाई गई है लेकिन विडंबना ही कहा जाए कि आजतक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। स्थानीय किसानों को अपने उत्पाद को बाजार तक ले जाने में परेशानी होती है। जिस कारण गाव में ही औने पौने दाम में बेचने को मजबूर रहते हैं। गाव के छात्र-छात्राओं को हाईस्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के लिए रौटा जाने के लिए परेशानियों से जूझना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क को पक्की कराने की माग की है।
वार्ड सदस्य के नहीं उपस्थित होने से वार्ड समिति का गठन बाधित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस