बढ़ती जनसंख्या के बीच जिले में युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं है। कौशल विकास केंद्र के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार वर्णवाल ने बताया कि डोमेन स्किलिग, कुशल युवा प्रोग्राम एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रोजगार का मुख्य मार्ग हैं। इसके तहत जिले के युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दी जा रही है। डोमेन स्किलिग के तहत इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटीशियन समेत अन्य प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुशल युवा प्रोग्राम के सॉफ्ट स्कील के तहत युवाओं को प्रस्तुति देने के बारे में बताया जा रहा है। समय एवं पैसा की बचत के बारे में बताया जा रहा है। भविष्य प्लानिग के बारे में जानकारी दी जा रही है। भाषा स्कील में युवाओं में अंग्रेजी बोलने के लिए सीखाया जा रहा है। पीएमकेवीवाइ के तहत युवाओं को स्कील डेवलॉपमेंट को लेकर कंप्यूटर का प्रशिक्षण दी जा रही है। यह प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार पाने में मददगार साबित होगा।
ठंड से ठिठुरते बदन को मिला वस्त्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस