छपरा : नववर्ष का छपरावासियों ने गर्मजोशी व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। युवाओं ने रात को ही एक-दूसरे को बधाई दी और डीजे धुन पर मस्ती की। नए साल की मस्ती के आगे ठंड का असर नहीं दिख रहा था। नए साल 2020 के स्वागत को ले पिकनिक स्पॉट व रेस्टारेंट को सजाया गया था। वहां लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी।शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के पिकनिक स्पॉट पर पूरे दिन लोगों ने जमकर मस्ती की। रेस्टोरेंट में नए साल के स्वागत के लिए खास तैयारी की थी। साल के पहले दिन मौसम भी खुला था। दोपहर में धूप निकल गया था। जिसके बाद लोगों ने जमकर मस्ती की। शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट शिशु पार्क, गोवर्धन दास का पोखरा, राजेंद्र सरोवर, सरयू नदी के तट पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा पर्यटक स्थल चिरांद के बंगाली बाबा घाट, रिविलगंज के गौतम स्थान व मांझी में लोगों की भीड़ पिकनिक मनाने के लिए पहुंची थी। पिकनिक मनाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पिकनिक स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मंदिर में पूजा अर्चना को उमड़े श्रद्धालु
विद्युत स्पर्शाघात से किशोर की मौत यह भी पढ़ें
नए साल के पहले दिन की शुरूआत लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना करके की। श्रद्धालु नर-नारियों ने मंदिर में मत्था टेक पूरे साल परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। नए साल को ले मंदिर में भी विशेष तैयारी की गई थी। ताकि यहां आने वाले लोगों को परेशानी न हो सके। साल के पहले दिन की शुरूआत लोगो ने शक्तिपीठ आमी, मढ़ौरा गढ़देवी, शिल्हौरी, महावीर मंदिर मुबारकपुर, मारूति मानस मंदिर, पार्वती आश्रम, धर्मनाथ मंदिर, दहियांवा स्थिति शिव पार्वती मंदिर एवं शाकंभरी मंदिर में पूजा-अर्चना करके की। यहां दोपहर तक लोगों की भीड़ उमड़ी थी। गुदरी बाजार के दुर्गा मंदिर को फूल व गुब्बारा से सजाया गया था। नए साल में भक्तों को मंदिर में कोई कठिनाई न हो इसका ध्यान रखा गया था। नए साल के पहले गायत्री मंदिर में चल रहे गायत्री महायज्ञ में हवन यज्ञ करने के लिए लोगों की भीड़ पहुंची थी।इसके साथ ही मारूति मानस मंदिर में लोगों की भीड़ पहुंची थी। मारूति मानस मंदिर को फूलों से सजाया गया था। डीजे की धुन पर टीन-एजर्स ने मचाया धमाल
वर्ष 2020 का स्वागत टीन एजर्स ने डीजे की धुन पर धामल मचाकर किया। नए साल के स्वागत के लिए युवाओं की ग्रुप ने पहले से खास तैयारी कर रखी थी। शहर के अधिकांश मुहल्लों में युवा पार्टी का आयोजन हुआ था। जहां डीजे की भी व्यवस्था की गई है। पार्टी में भोजन के अलावा गेम के साथ धूम-धमाका की व्यवस्था की गई थी। काशी बाजार, गुदरी बाजार के युवाओं ने शाह बनवारी लाल पोखर में नए साल पर पार्टी आयोजित की।
मोहल्ले में तेज संगीत व डीजे धुन में पार्टी चली। शहर में कई जगह पार्टी का आयोजन किया गया था। रेस्टोरेंटों में थी कैंडल लाइट व डीनर की व्यवस्था
नए साल के स्वागत के लिए रेस्टोरेंट व होटल संचालक पहले से ही तैयारी कर लिये थे। एक जनवरी की देर रात तक रेस्टोरेंटों में लोगों की भीड़ जुटी थी। यहां संगीत व रोशनी के बीच लोग नव वर्ष सेलिब्रेट किया। रेस्टोरेंट को रंगीन बल्ब व बैलून से सजाया गया था। मौज-मस्ती के साथ यहां आने वाले लोग लजीज व्यंजन का मजा लिए। रंगीन, सुगंधित व खूबसूरत कैंडल से कई रेस्टोरेट को सजाया गया था। जश्न पर थी पुलिस की नजर
नए साल की पार्टी में पुलिस की खास नजर थी। युवा वर्ग की जहां भी भीड़ थी। वहां पुलिस ध्यान रख रही थी। पार्टी में तेज धुन संगीत व शराब न चले इस पर ध्यान था। सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने थानाध्यक्ष को गश्ती करने का निर्देश दिया था। नए साल के स्वागत पर सबसे अधिक भीड़ बिहार व यूपी के बार्डर पर थी। सूबे में शराबबंदी के बाद यूपी के सिताबदियारा में पार्टी की व्यवस्था थी। यूपी में शराब पर रोक नहीं होने के कारण वहां पार्टी करने वाली की भीड़ अधिक थी। वैसे मांझी में भी लोगों ने जमकर पार्टी की। युवाओं ने गिफ्ट व बुके देकर किया अभिवादन
नए साल में कार्ड व गिफ्ट देने की परंपरा है। लोग नए साल पर एक-दूसरे को गिफ्ट देकर बधाई दिए। शहर के शिशु पार्क में युवाओं ने एक दूसरे को बुके, चाकलेट व गिफ्ट देकर एक दूसरे को बधाई दिया। छात्रा ममता कुमारी ने अपनी सहेली को बुके देकर नये साल की बधाई दी। घरों में बड़े सदस्य छोटे बच्चों को चाकलेट व खिलौना देकर नये साल की बधाई दिए। घरों में भी लोगों ने की पार्टी
नए साल में लोगों ने अपने घरों में भी पार्टी मानकर स्वागत किया। लोग घरों में म्यूजिक सिस्टम लगाकर पार्टी किए। वे अपने पड़ोसी को भी बुला लिए थे। प्रगति नगर में रह रही पार्वर्ती अपने घर में ही नए साल का जश्न मनाई और केक काट कर नये साल की स्वागत किया। मौना हुस्से छपरा की खुशबू ने छत पर ही नए साल का जश्न मनाया। सोशल साइट पर दिखी नए साल की धमक
नए साल की धमक सबसे अधिक सोशल साइट पर दिखी। 31 दिसंबर की रात से ही फेसबुक व व्हाटसअप पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। सोशल साइट पर नए साल के स्वागत का फोटो एवं वीडियो लोगों ने एक -दूसरे को भेजकर नये साल की बधाई दी। फेसबुक पर लोगों ने नये साल की बधाई दी। यह सिलसिला एक जनवरी की देर तक चलता रहा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस