ठंड से ठिठुरते बदन को मिला वस्त्र

प्रखंड के उब गांव स्थित पंचायत भवन में बुधवार को मुखिया रामप्रवेश साव एवं पूर्व मुखिया अभिमन्यु शर्मा के द्वारा वस्त्र का वितरण किया गया। गरीबों एवं असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया। पूर्व मुखिया ने कहा कि जिले में ठंड का कहर जारी है। ठंड से ठिठुरते गरीबों को राहत देने का कार्य किया गया है। गरीबों की सेवा मानव का सबसे बड़ा धर्म बताते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में हर संस्था को ऐसे कार्य के लिए आगे आना चाहिए। पहुंचे गरीबों का बदन ठंड से कांप रहा था। पूर्व मुखिया राधा रमन पांडेय, करण शर्मा, अजय पासवान, रवि कुमार, दिनेश पांडेय मौजूद रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार