सिवान। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में सात फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसको लेकर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लिए जिला व विधानसभा स्तर पर नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया गया है। ताकि नागरिकों के सुझाव व शिकायतों का समाधान किया जा सके। बता दें कि जिले में मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन 16 दिसंबर को कर दिया गया था।
जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन की तिथि से 15 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि में प्रारुप 6 में योग्य भारतीय नागरिक का नाम सम्मिलित करने, प्रारूप 6 (क) में अप्रवासी भारतीयों का नाम सम्मिलित करने, प्रारुप 7 में नाम विलोपन करने, प्रारूप 8 में प्रविष्टियों में संशोधन, सुधार करने एवं प्रारूप 8 (क) में एक हीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंदर एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में मतदाता का नाम स्थानांतरित करने हेतु आवेदन आवश्यक कागजात के साथ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) के पास जमा किया जा सकता है। बताया कि दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन 27 जनवरी को किया जाएगा। इसके उपरांत 7 फरवरी को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है।
छात्र युवा संघर्ष वाहिनी की मनी 45वीं वर्षगांठ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस