संवाद सूत्र हवेली खड़गपुर (मुंगेर): थाना क्षेत्र के चांदबली स्थान के समीप जानवर बचाने के क्रम में यात्रियों से भरा ऑटो पलट जाने से चार लोग जख्मी हो गए। बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के माधवचक गांव निवासी सीता देवी, मीका देवी, सिधु देवी, प्रमोद शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ ऑटो से हवेली खड़गपुर क्षेत्र के ऋषिकुंड में पिकनिक मना कर अपने रिश्तेदार के घर मिलने के लिए हवेली खड़गपुर क्षेत्र के बनवरसा गांव आ रहे थे। चांदबली स्थान के समीप एक कुत्ता बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई। जिसमें सीता देवी, मीका देवी, सिधु देवी, प्रमोद शर्मा जख्मी हो गए। चारों जख्मियों का इलाज खड़गपुर अस्पताल में कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सीता देवी, मीका देवी तथा प्रमोद शर्मा को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर दिया है।
वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस