अरवल। सदर प्रखंड परिसर में मंगलवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें जिले के सभी प्रखंड के अध्यक्ष मौजूद थे ।प्रदेश कमेटी के आह्वान पर लंबित आठ सूत्री मांगों के समर्थन में विक्रेताओं ने एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। हड़ताल के दौरान सभी विक्रेताओं का उठाव तथा वितरण संबंधित कार्य मांगें पूरी होने तक बाधित रहेगी। जिले के सभी लाभुकों की उत्पन्न समस्या की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। बैठक में जिला सचिव सूर्य देव पासवान उफऱ् साधु जी, वीरेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार ,लक्ष्मण सिंह, अमजद हुसेन, विनोद कुमार सुनील कुमार गुप्ता, चंद्रेश्वर यादव, किशोरी प्रसाद गुप्ता, अलख पासवान ,विनोद कुमार तथा जुदागी मोची आदि लोग मौजूद थे।बैठक में शामिल सभी प्रखंड अध्यक्षों ने अपनी अपनी बातें रखी। इस अवसर पर सभी प्रखंड अध्यक्ष के अलावा अन्य जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शामिल हुए।
मानव श्रृंखला में एक दूसरे का हाथ थामकर खड़े होंगे चार लाख 70 हजार लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस