अरवल । प्रखंड के टेरी खेल मैदान में फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन एवं पैक्स अध्यक्ष राम अयोध्या सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर सामाजिक समरसता का भाव भी पैदा होता है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस इलाके से भी बेहतर खिलाड़ी राज्य तथा देश स्तर पर जाएंगे। यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस तरह का आयोजन बच्चों तथा युवाओं में खेल के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाने का काम कर रहा है। इस दौरान सोन नगर टीम औरंगाबाद एवं कंचन नगर टीम अरवल के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोन नगर की टीम ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाया। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए अरवल कंचन नगर की टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 196 रन बनाकर यह फाइनल ट्रॉफी अपने कब्जे में कर लिया। जबरदस्त कुहासा एवं ठंड के बावजूद खिलाड़ियों एवं दर्शकों में गजब का उत्साह देखा गया। खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए चौका-छक्का पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई एवं उनका उत्साह बढ़ाया।
नागरिकता संशोधन कानून के बारे में अफवाह फैला रही विपक्षी पार्टियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस