जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जाएगा। जिसके प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी बीडीओ व अन्य कर्मियों को दी गई है। दिव्यांगता जांच एवं प्रमाणीकरण यूडीआइ कार्ड बुनियाद केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यह जांच शिविर दिन के 10 बजे से शाम पांच तक लगेगा। बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक आशा कुमारी ने बताया कि दिव्यांग जन, वृद्ध व विधवा की सहायता के लिए सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसमें सभी प्रखंड में वृद्ध का इलाज करने वाला आधुनिक तकनीक से लैस वाहन दिव्यांगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा। इसमे कई रोगों का इलाज भी आधुनिक मशीन से किया जाएगा। इसमें 21 तरह की दिव्यांगता की जांच की जाएगी।
मानव श्रृंखला की सफलता को लो नुक्कड़ नाटक यह भी पढ़ें
जिसमें नेत्र रोग के लिए डॉ. केएन तिवारी, अस्थि रोग डॉ. नंदलाल चौहान, अक्षय कुमार फिजियोथेरेपिस्ट, सूरज कुमार रावत, संजीव कुमार मोबिलिटी, माधवेन्द्र कुमार मिश्रा, शशिकांत देव टेक्नीशियन नेत्र, धनंजय कुमार सिंह, उमाशंकर सिह, डॉ. बीके पुष्कर अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनोज कुमार सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. राम लखन सिंह ईएनटी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. आरके सिंह, डॉ. विप्लव कुमार, डॉ. शिवेंद्र कुमार सहित अनय चिकित्सक रहेंगे। कहा कि बुनियाद केंद्र के विशेषज्ञ डॉक्टर भी जांच शिविर में उपस्थित रहेंगे। किस प्रखंड में कब लगेगा शिविर:
प्रखंड शिविर लगने की तिथि
संझौली सात जनवरी
चरणपुरी की टीम ने बसडीहा को 13 रनों से हराया यह भी पढ़ें
नोखा आठ जनवरी
चेनारी नौ जनवरी
शिवसागर 10 जनवरी
सासाराम 11 जनवरी
कोचस 13 जनवरी
करगहर 16 जनवरी
डेहरी 17 जनवरी
अकोढ़ीगोला 18 जनवरी
तिलौथू 20 जनवरी को
बिक्रमगंज 21 जनवरी
दावथ 22 जनवरी
सूर्यपुरा 23 जनवरी
काराकाट 24 जनवरी
नासरीगज 25 जनवरी
राजपुर 27 जनवरी
नौहटा 29 जनवरी
रोहतास 31 जनवरी
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस