घने कोहरे की वजह से गोपालगंज में एक साथ तीन गाड़ियां टकराई गईं. ट्रक, स्कॉर्पियो और बाइक तीनों की एकसाथ टक्कर हो गई. इस टक्कर में स्कॉर्पियो के ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई.
खबर के मुताबिक गोपालगंज के बरौली के एनएच28 के सलोना गांव के पास यह हादसा हुआ है. बताया जाता है कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ. लेकिन इस हादसे के बाद बिहार में शराबंदी की पोल भी खुल गई. एक्सीडेंट के बाद जब ग्रामीण ने देखा कि स्कॉर्पियो में शराब भरी है.
शराब को देखते ही ग्रामीणों में इसे लूटने की होड़ मच गई. काफी देर बाद जब इस हादसे की खबर को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद शराब लूट की कहानी खत्म हुई. पुलिस ने बची हुई शराब को जब्त कर लिया है.