खगड़िया। मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहियार घाट पर मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना मानसी थानाध्यक्ष को दी। सूचना मिलते ही मानसी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार पुलिस बल के साथ रोहियार घाट पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है। कहीं से शव बहकर रोहियार घाट पर पहुंच गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दी। अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव की पहचान को लेकर पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक रखा जाएगा। तत्पश्चात शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उक्त व्यक्ति की हत्या हुई या आत्महत्या है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
मानदेय भुगतान को ले आक्रोशित शिक्षा सेवक करेंगे मुख्यमंत्री का घेराव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस