अरवल। समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में विकास मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गई। मानव श्रृंखला 19 जनवरी को इस जिला के कुल 158 किलोमीटर में बनाया जाना है। इसके लिए चार लाख 70 हजार लोग हाथ में हाथ मिलाकर सड़क के किनारे खड़े होकर मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे। गांव एवं टोला स्तर के लोगों को इस कार्य में सहभागिता निभाने में विकास मित्रों की भूमिका अहम बताया गया। इसके लिए लोगों में जागरूकता के लिए सभी विकास मित्रों को अपने-अपने पंचायत के लोगों को जागरूक करना है। सभी लोगों को जल जीवन हरियाली का महत्व बताना है। शराब एवं नशे से होने वाले रोग एवं उससे क्षति के बारे में बताना है। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताना है। इसी उद्देश्य से मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जा रहा है। सभी विकास मित्रों को उनके कार्यों से अवगत कराते हुए कहा गया कि सभी सरकारी भवनों पर स्लोगन लिखना है। एक जनवरी को गांव एवं टोले के लोगों के साथ प्रभात फेरी निकालना है। दो जनवरी को रैली निकालना है, जिसमें आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, आशा, जीविका दीदियों के साथ ही आम जन भी शामिल रहेंगे। तीन जनवरी को पंचायत स्तर की बैठक में भाग लेना है। अपने क्षेत्र में अलाव जलाकर यहां बैठे लोगों से मानव श्रृंखला निर्माण की चर्चा करना है। छह जनवरी को भीड़ वाले स्थल पर फुल देकर लोगों को इस समाज की कुरूतियों से अवगत कराना है तथा इसके लिए एक जूट होकर मानव श्रृंखला बनाने के बारे में बताना है। सात जनवरी को रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक करना है। 10 जनवरी को पौधा रोपन करना है। 11 जनवरी को सभी पंचायतों के सभी वार्डों में मोबाईल लाईट का जुलूस निकालकर जागरूक करना है। 14 जनवरी को पतंगबाजी, 17 को कैंडिल मार्च तथा 18 को मशाल जुलूस निकालकर नारों के साथ लोगों को जागरूक करना है। डीएम ने कहा कि यह मानव श्रृंखला समाज की कुरूतियों को दूर करने के लिए किया जा रहा है। इसमें सबकी सहभागिता पूर्ण रूप से होनी चाहिए। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी शमसाद खां, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह एवं एसआरजी जनशिक्षा सुनिता भारती के साथ ही सभी विकास मित्र उपस्थित थे।
नागरिकता संशोधन कानून के बारे में अफवाह फैला रही विपक्षी पार्टियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस