बेगूसराय : साहेबपुर कमाल प्रखंड की सादपुर पूर्वी पंचायत में चार जनवरी को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम की तैयारी में पूरा प्रशासनिक महकमा जुटा है। यहां हर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास हो रहा है। चाहे वह पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य हो या फिर रैन वाटर हार्वेस्टिग लगाने का कार्य। जिला प्रशासन से लेकर अनुमंडल प्रशासन तक इन कार्यों पर नजर रखे हुए हैं। हर कार्य की बारीकी से समीक्षा की जा रही है तथा कमियों को दूर करने का कार्य भी किया जा रहा है। पोखर के जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्रता से निष्पादित करने के लिए जेसीबी मशीन तक लगाई गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है। मंगलवार को एसडीपीओ एवं एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
नववर्ष के आगमन को ले एबीवीपी ने चलाया स्वच्छता अभियान यह भी पढ़ें
एसडीओ एवं डीएसपी ने पोखर निर्माण, कुआं का जीर्णोद्धार, सड़क निर्माण, पौधारोपण, पेड़ों की रंगाई, सरकारी भवनों की रंगाई एवं साफ-सफाई सहित सभी कार्यों का एक-एक कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी से लेकर सभी कार्य सुचारु रूप से चलता हुआ मिला। मरीजों की लाइन लगी थी। दोनों अधिकारियों ने लोगों से अपने घर के आगे साफ-सफाई बनाए रखने की अपील भी की। उनके साथ बलिया प्रमुख कुंदन यादव, पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मनोज यादव, मुन्ना महतो, मुखिया बवीता देवी, पप्पु महतो, जिलापार्षद झूना प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया गोरेलाल यादव आदि भी मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस