नवादा । दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल जयमंती देवी की मंगलवार को मौत हो गई। वह नगर थाना क्षेत्र के अषाढ़ी गांव निवासी अनिल यादव की पत्नी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। दो दिनों के भीतर परिवार की दूसरी महिला सदस्य की मौत हुई।
बता दें कि रविवार को दोनों महिलाएं रोह थाना क्षेत्र के अनैलाबारा गांव से वापस अपने घर लौट रही थी। दोनों नगर थाना क्षेत्र के कोनियापर गांव के समीप बस से उतरी और पैदल गांव की तरफ बढ़ी। तभी अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई थीं। जिसमें रामजनम यादव की पत्नी मालती देवी की मौत हो गई थी। जबकि जयमंती गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। दो महिलाएं रिश्ते में गोतनी थीं। जयमंती को तब निजी क्लीनिक में दाखिल कराया गया था। रविवार को सड़क हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने नवादा-जमुई पथ को जाम कर दिया था। तब अधिकारियों की हस्तक्षेप पर जाम समाप्त हुआ था। दो दिनों के भीतर परिवार की दो महिला सदस्यों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
आश्रय विहीन लोगों के लिए 50 बेडों के रैन बसेरा का हुआ लोकार्पण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस