अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति पहुंच गई है। वहीं अब गर्भगृह के अंदर से रामलला की नई मूर्ति की पहली झलक भी सामने आ गयी है। सोशल मीडिया पर रामलला की मनमोहक मूर्ति की तस्वीर वायरल हो रहा है।
आपको बता दे, रामलला की श्यामल रंग के मनोहारी प्रतिमा के सबसे पहले दर्शन करके लोग भाव विभोर हो गए। नई मूर्ति की आंखों पर अभी सफेद रंग की पट्टी बंधी है, जो प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को खोली जाएगी।
रामलला की नई मूर्ति की खासियतें
राम मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित होने वाली रामलला की मूर्ति 4 फीट 3 इंच की है। इस मूर्ति को काले रंग के पत्थर से बनाया गया है, जिस पर जल, दूध, मिटटी, सिंदूर किसी चीज का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कोई चीज मूर्ति के रंग को फीका नहीं कर पाएगी। मूर्ति का वजन 1500 से 200 किलोग्राम है।
रामलला की 5 साल के बाल स्वरूप की मूर्ति बनाई गई है, जिसमें रामलला कमल के फूल पर खड़े हैं। एक हाथ में धनुष और बाण है। बड़ी-बड़ी आंखें, घुटनों तक लंबी भुजाएं, सुंदर मस्तक और भव्य ललाट है। प्रतिमा काफी दर्शनीय है, जिसे रामभक्त करीब 25 फीट की दूरी से निहार पाएंगे।