CM नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, नियोजित शिक्षक के मुख्यमंत्री के करीब पहुंचने से मची अफरातफरी

15 Aug, 2023 06:25 PM | Saroj Kumar 328

बिहार में देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह राजधानी पटना के गांधी मैदान में हुआ. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया.


इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने देश के लोगों को बधाई दी और राष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. सीएम संबोधन के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब उनकी सुरक्षा घेरे में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया.
बताया जा रहा है की एक नियोजित शिक्षक काला कपड़ा पहनकर मुख्यमंत्री के समीप पहुंचने की कोशिश करता दिखा. संबोधन के बीच बाहरी नागरिक के आचनक से प्रवेश करने से थोड़ी देर संबोधन भी रोकना पड़ा. हालांकि, सीएम की सुरक्षा में मौजूद कर्मियों ने उस व्यक्ति को सीएम के पास जाने से रोक लिया. बताया जा रहा है कि यह युवक अपनी मांगों को लेकर सीएम के स्टेज के पास जा रहा था. हालांकि, इस दौरान सीएम ने मंच से यह जरूर कहा कि- यह सबकुछ देख रहे हैं और सबके लिए काम कर रहे हैं और सबके बारे में बात करेंगे.

अन्य समाचार