सनी देओल की 'गदर 2' रिलीज़ पर टूटे कई रिकॉर्ड्स

11 Aug, 2023 11:09 PM | Saroj Kumar 3272

एंटरटेनमेंट से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. 


# राष्ट्रपति के लिए 'गदर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग


सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए की जाएगी.


पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 13 अगस्त को ये स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी.


# सनी देओल की 'गदर 2' ने इतिहास बना दिया


सनी देओल की 'गदर 2', 11 अगस्त को रिलीज़ हुई है और इसने रिलीज़ होने के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड बना लिए हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 10 अगस्त की रात तक 'गदर 2' की दो लाख 75 हज़ार एडवांस टिकटें बिकी थीं. नेशनल चेन्स PVR, सिनेपोलिस और INOX के अलावा मिराज सिनेमा में 'गदर 2 'की 27,500 टिकटें बिकीं. वहीं राजहंस थिएटर चेन में 'गदर 2' की 23 हज़ार टिकटें बिकीं. इसके पहले आई 'पठान' और 'सूर्यवंशी' की यहां सिर्फ 10 हज़ार और 12 हज़ार टिकटें ही बिकी थीं. हिंदी डब्ड फिल्मों की बात करें तो 'गदर 2' ने एडवांस बुकिंग में उनका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.


# 'गदर 2' , OMG 2 देख क्या बोली पब्लिक


'गदर 2' और OMG 2 देख कर आई पब्लिक ने सोशल मीडिया पर अपना एक्सीपिरिएंस साझा किया है. 'गदर 2' देखकर आए एक यूज़र ने लिखा, ''गदर 2 इमोशन्स से भरी फिल्म है. जो शुरू से अंत तक आपको बांधकर रखती है.'' एक ने लिखा, ''सनी देओल इंडस्ट्री के लेजेंड हैं.'' एक ने लिखा, ''फिल्म का एक्शन सीक्वेंस कमाल का है. विज़ुअल इफेक्ट्स कमाल के हैं.'' वहीं OMG 2 वाली जनता कहां पीछे हटती! फिल्म देखकर आए यूज़र ने लिखा, ''फिल्म की टीम ने क्या काम किया है इसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. ये अक्षय कुमार की ज़िंदगी की बेस्ट फिल्म है.'' एक ने लिखा, ''मैं अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस देखकर हैरान हूं. ये ऐसी फिल्म है जिसे ज़रूर-ज़रूर देखा जाना चाहिए.''


 

अन्य समाचार