I.N.D.I.A. की एकजुटता से डर गई है BJP, 2024 में खत्म हो जायेगा BJP: नीतीश कुमार।

11 Aug, 2023 09:51 PM | Saroj Kumar 725

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान एनडीए गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा है कि हम लोग अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी रहे हैं और उससे पहले कि सरकार में भी रहे हैं. लेकिन, ये लोग सही तरीके से नहीं जानते हैं. इसलिए कुछ भी बोलते रहते हैं. सीएम नीतीश ने कहा कि विपक्ष का अधिकार है अपनी बातों को रखना. ये लोग विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की बैठक से डर गए हैं. पहली बैठक तो पटना में ही हुई और अब देखिए तीसरी बैठक होने वाली है इसलिए ये लोग कुछ भी बोल रहे हैं.


वहीं नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि 2024 में बीजेपी का पूरी तरीके सफाया हो जाएगा. बिहार में जो भी काम हुआ है वह तो हम लोगों ने किया है लेकिन ये लोग अपना नाम लेते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने विशेष राज्य के दर्जे की मांग की तो इन्होंने नहीं दिया. अगर मिल जाता है तो बिहार का विकास हो जाता. बिहार को ये लोग भूल जाते हैं जबकि बिहार सबसे पुराना जगह है पौराणिक स्थल है.


वहीं तीसरे नंबर की पार्टी को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग हम लोगों को तीसरे नंबर की पार्टी कहते हैं लेकिन कभी हम लोग भी कहां थे ये लोग भूल जाते हैं. 2010 में क्या हुआ ये भूल गए क्या वो लोग? इस बार जब हम लोग के साथ किया गया है वो हराने का काम किया गया है, जनता को ये सारी बातें मालूम है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार हम मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, मना कर दिया था लेकिन 4-5 दिन दिन उन्होंने लगातार मुझे कहा कि आप ही मुख्यमंत्री बने.

अन्य समाचार