नवादा, जागरण संवाददाता। बिहार में एक तरफ जहां दरभंगा और मोतिहारी में PFI के खिलाफ NIA की छापामारी से हड़कंप मचा है, तो वहीं दूसरी तरफ नवादा में एक मकान में जोरदार धमाके से लोग दहशत में हैं। पूरा घर मलवे में बदल चुका है।
अबतक मिली जानकारी के अनुसार, शहर के गोंदापुर ईदगाह के समीप मोहल्ला में एक घर में अचानक जोरदार धमाका हुआ और पल भर में घर मलवे में तब्दील हो गया।
धमाका इतना जोरदार था कि घर का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मलवे के साथ घर का सामान दूर-दूर तक बिखरा पड़ा है। मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी जांच में जुटे हैं। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।
JDU Leader Arrested: नवादा में जदयू नेता सहित चार लोग गिरफ्तार, घर से जिंदा बम और बड़ी संख्या में हथियार मिला यह भी पढ़ें
हालांकि, राहत की बात यह है कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है। मलवा हटाने का काम जारी है। आसपास के लोगों से घटना से संबंधित जानकारी ली जा रही है। घर में धमाका कैसे हुआ, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।