समस्तीपुर: कोनैला जेल में दो बंदियों के बीच हुई मारपीट, टीशर्ट उतारने को लेकर नाक पर मारा घूंसा; एक जख्मी



दलसिंहसराय, संस। टीशर्ट खोलने के विवाद को लेकर दलसिंहसराय के कोनैला स्थित उपकारा में दो बंदियों के बीच गुरुवार की दोपहर मारपीट हो गई।
इसमें एक बंदी ने दूसरे को पकड़कर पिटाई करते हुए नाक पर हाथ से वार कर दिया। जिससे बन्दी जख्मी हो गया। वहीं, शोरगुल सुनकर पहुंचे उपकारा के सिपाहियों ने दोनों को अलग करवाया।
साथ ही जख्मी बन्दी को उपकारा के पुलिस जवान सुनील कुमार पंडित ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया। जख्मी बन्दी की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के लखन राय के पुत्र दीपक राय के रूप में हुई है।

कैदी ने बताया कि वह दो महीने पहले टेम्पो चोरी के आरोप में उपकारा के वार्ड 3 में बंद था। गुरुवार को उसी के वार्ड में एक दूसरा बन्दी आया और उसको टीशर्ट खोलने को कहा।
नहीं खोलने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके नाक पर घूंसा मार दिया एवं उसका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। जिसके बाद पहुंचे उपकारा के कर्मियों ने दोनों को अलग करते हुए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया।
अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि नाक के एक्सरे के बाद ही पता चलेगा कि बन्दी की नाक टूटी है या नहीं।

अन्य समाचार