गोपालगंज, जागरण संवाददाता। बरौली थाना क्षेत्र के नेशनल कॉलेज के समीप आपसी विवाद में चाकू गोदकर एक छात्र की हत्या कर दी गई। वारदात से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंंने सलोना मोड़ के पास एनएच-27 को जाम कर दिया है।
मृतक छात्र की पहचान प्रतीक कुमार के रूप में हुई है। छात्र बुधवार सुबह स्कूल जा रहा था, तभी बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि छात्रों के आपसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बरौली पीएचसी भेजा है। इधर, आक्रोशित लोग एनएच-27 पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने टायर फूंक कर प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इधर, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान उज्ज्वल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि छात्रों के बीच आपसी विवाद में प्रतीक की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Gopalganj: एक-एक कर चार मंदिर की मूर्तियों को विक्षिप्त ने तोड़ा, छेनी-हथौड़ी से प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त यह भी पढ़ें